aరన్ వొర దుర్గ
लोक सभा चुनाव :युवा कांग्रेस शहर दुर्ग की तैयारी प्रारम्भ -
लोक सभा चुनाव हेतु युवा कांग्रेस शहर दुर्ग द्वारा प्रारम्भिक तैयारी शुरू कर दी गई है कार्यकर्त्ता गण बूथ स्तर तक के लिये टीम गठित कर तैयार किए जा रहे है और इन कमियों को दूर किया जा रहा है जो पिछले चुनावो के दोरान हुई थी.लोगो मे कांग्रेस के प्रति बढ़ते जनाधार आकान्छाओ को देखते हुए मतदाता सूचि मे नाम जोड़ने से लेकर सभी मतदाताओ के पास फोटो आई कार्ड के उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है और इस बात पर विशेष नजर राखी जा रही है कही सत्ता पक्ष के लोग दुसरे दलों के लोगो के नाम मतदाता सूचि से न काट पाये, युवा कार्य करतो को अभी से ही क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक संगठनों के साथ ताल बिठाने एवं सतत सम्पर्क बनाये रखने हेतु कहा गया है ताकि क्षेत्र की जनता के साथ सीधा सम्पर्क बना रहे । कांग्रेस के अन्य संगठनों के साथ समन्वय पूर्वक कार्य हेतु युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है और एन एस यु आई,शहर कांग्रेस,महिला कांग्रेस सेवा दल के साथ समन्वय पूर्वक कार्य किए जाने हेतु सतत सम्पर्क बनाया जा रहा है,युवा मतदाताओ के कांग्रेस की तरफ़ स्वाभाविक झुकाव को देखते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्त्ता तैया किए जा रहे है और शिक्षित युवा युवतियों को संगठन से जोड़ने मे सफल होते जा रहे है, महिला कार्यकर्ताओ को विशेष रूप से ग्रिहिनियो छात्राओ कार्यशील महिलाओ से सम्पर्क बनाये रखे जाने हेतु कहा गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें