भ्रटाचार के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा, रोजगार गारंटी योजना को प्रदेश सरकार इमानदारी से लागु करे, ......देवलाल ठाकुर अध्यक्ष जिला शहर युवा कांग्रेस दुर्ग

गुरुवार, 5 जून 2008

युवा कांग्रेस :भविष्य की चुनौतिया

युवा कांग्रेस को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा, देश के युवाओ को संगठित कर उनकी उर्जा का उपयोग राष्ट्रहित मे होना आवश्यक है,इसलिए आज की सबसे बड़ी आवश्यकता युवाओ की उर्जा को सहीदिशा देकर देश की आर्थिक राजनीतिक सामाजिक मुद्दों को सुलझाने एवं राष्ट्र के नवनिर्माण मे मे करने की है, किसी भी राष्ट्र की युवा शक्ति राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है,कार्यशील जनसँख्या का एक बड़ा प्रतिशत युवाओ का होता है और राष्ट्र की शक्ति मानव संसाधन पर निर्भर करता है ,

हमारे पूर्व प्रधान मंत्री राजीवगांधी की दूरगामी दृष्टि का लाभ आज हमें मिल रहा है उनके द्वारा हमारे देश मे उस समय कंप्यूटर क्रांती की शुरुआत की गई जब वह विश्व मे एक नई चीज थी,जिसका प्रतिफल हमें आज मिल रहा है आज भारत आई टी के क्षेत्र मे एक विश्व शक्ति है ,और आउट सोर्सिंग का प्रमुख केन्द्र ।

दुर्ग भिलाई शिक्षा के क्षेत्र मे अपना प्रमुख स्थान बना चुका है और तकीनीकी मेडिकल के संसथान यहाँ खुल रहे है और हमें इसके लिए अनुकूल परिवेश बना रहे यह निरंतर प्रयास करना होगा,छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत मे दुर्ग का नाम अग्रणी रहे तथा यहाँ के युवाओ को उचित अवसर प्राप्त होता रहे यह भी देखना होगा,छत्तीसगढ़ के युवा अपनी शांत सौम्य प्रकृति के कारण जाने जाते रहे है उनकी शांत प्रवृत्ति का अन्यथा शोषण न हो तथा यहाँ की प्रतियोगी परीक्षाये निष्पक्ष हो ताकि युवाओ को बिना किसी पक्ष पात के रोजगार के अवसर मिले । हाल ही मे आयोजित कुछ परीक्षाओ मे घोटालो की गूंज सुनाई दी थी और केन्द्रीय सरकार द्वारा लागू सुचना का अधिकार अधिनियम का उपयोग कर अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका ,परिणाम की प्रति प्राप्त कर अपने हक़ की लडाई लड़ी जो कबीले तारीफ़ है,निश्चित रूप से यह अधिनियम एक मिल का पत्थर साबित होगी जो पारदर्शिता के लिए जरुरी है,

कोई टिप्पणी नहीं: