भ्रटाचार के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा, रोजगार गारंटी योजना को प्रदेश सरकार इमानदारी से लागु करे, ......देवलाल ठाकुर अध्यक्ष जिला शहर युवा कांग्रेस दुर्ग

शुक्रवार, 20 जून 2008

देवलाल ठाकुर उवाच

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के सभी बड़े नेताओ के एक मंच मे आ जाने तथा चुनाव के लिए कमर कस लेने से प्रदेश मे कांग्रेस की ताकत मे इजाफा हुआ है,दुर्ग मे तारिख २० जून २००८ का दिन एतिहासिक हो गया जब कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक मंच पर दिखायी दिए ,युवा कार्यकर्ताओ ने भी गर्म जोशी से प्रदेश सरकार के घोटालो ,वादाखिलाफी के विरोध मे जोरदार आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया । आगामी विधान सभा चुनाव हेतु शहर युवा कांग्रेस के युवा कार्यकर्त्ता पुरी तरह से तैयार है और कांग्रेस की विचारो को जन जन तक पहुचाने हेतु संकल्पित है,अरुनवोरा की अगुआई मे अध्यक्ष युवा कांग्रेस के द्वारा युवाओ को संगठित कर दुर्ग शहर की जन समस्याओ के लिए समय समय पर जो आन्दोलन किए गए उसका परिणाम से ही जनता को रोज रोज की समस्याओ से निजात मिली ....

कोई टिप्पणी नहीं: