भ्रटाचार के विरोध मे संघर्ष जारी रहेगा, रोजगार गारंटी योजना को प्रदेश सरकार इमानदारी से लागु करे, ......देवलाल ठाकुर अध्यक्ष जिला शहर युवा कांग्रेस दुर्ग

बुधवार, 17 दिसंबर 2008

arun vora durg chhattisgarh

aరన్ వొర దుర్గ

लोक सभा चुनाव :युवा कांग्रेस शहर दुर्ग की तैयारी प्रारम्भ -

लोक सभा चुनाव हेतु युवा कांग्रेस शहर दुर्ग द्वारा प्रारम्भिक तैयारी शुरू कर दी गई है कार्यकर्त्ता गण बूथ स्तर तक के लिये टीम गठित कर तैयार किए जा रहे है और इन कमियों को दूर किया जा रहा है जो पिछले चुनावो के दोरान हुई थी.लोगो मे कांग्रेस के प्रति बढ़ते जनाधार आकान्छाओ को देखते हुए मतदाता सूचि मे नाम जोड़ने से लेकर सभी मतदाताओ के पास फोटो आई कार्ड के उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे है और इस बात पर विशेष नजर राखी जा रही है कही सत्ता पक्ष के लोग दुसरे दलों के लोगो के नाम मतदाता सूचि से न काट पाये, युवा कार्य करतो को अभी से ही क्षेत्र के सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक संगठनों के साथ ताल बिठाने एवं सतत सम्पर्क बनाये रखने हेतु कहा गया है ताकि क्षेत्र की जनता के साथ सीधा सम्पर्क बना रहे । कांग्रेस के अन्य संगठनों के साथ समन्वय पूर्वक कार्य हेतु युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है और एन एस यु आई,शहर कांग्रेस,महिला कांग्रेस सेवा दल के साथ समन्वय पूर्वक कार्य किए जाने हेतु सतत सम्पर्क बनाया जा रहा है,युवा मतदाताओ के कांग्रेस की तरफ़ स्वाभाविक झुकाव को देखते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्त्ता तैया किए जा रहे है और शिक्षित युवा युवतियों को संगठन से जोड़ने मे सफल होते जा रहे है, महिला कार्यकर्ताओ को विशेष रूप से ग्रिहिनियो छात्राओ कार्यशील महिलाओ से सम्पर्क बनाये रखे जाने हेतु कहा गया है.

सोमवार, 15 दिसंबर 2008

लोक सभा चुनाव: कार्यकर्ताओ के लिए दिशा निर्देश

विधान सभा चुनाव के बाद लोक सभा का चुनाव हमारे सामने है विधान सभा चुनाव के समय कुछ बाते जो हमारी कमजोरी थी सामने आयी है जिन्हें दूर किए जाने की आवश्यकता है यह ध्यान देने वाली बात है की हमने इस चुनाव मे बहुत सी सीटे सिर्फ़ हजार या दो हजार के अन्तर से हारी है जिन्हें हम कर्य्करातो के जरिये दूर कर सकते थे हमारी सुव्यवस्थित प्रचार अभियान कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन का आभाव बूथ स्टार के कार्यकर्ताओ को मतदाताओ से संपर्क की कमी अदि बहुत से कारण है जो हमारी हार के कारण रहे।
लोक सभा के चुनाव को देखते हुए युवाकांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओ को पेशेवर अंदाज मे बूथ स्टार की जानकारी रखनी होगी .आज की तिथि मे बहुत कम युवा साथियों को बूथ स्तर पर कुल मतदाता एवं वहा की सामाजिक आर्थिक धार्मिक व्यवस्था का ज्ञान है मतदाताओ को पर्ची भी समय पर नही बतना हार का एक प्रमुख कारण है।
हारजीत की प्रक्रिया मतदाता सूचि मे नाम जुडवाने के साथ शुरू हो जाता है। आप कितने लोगो को जो आपके आपकी पार्टी के समर्थक है का नाम जुद्वाया या किसी समर्थक का नाम किसी कारण से कट तो नही गया है का द्यान रखा है यह चुनाव मे महत्वपूर्ण बिन्दु है.एवं यह सब जानकारी रखने की आवश्यकता है।
निम्न बिन्दुओ पर युवा साथियो को ध्यान देने की आवश्कता है
  • बूथ स्तर पर मतदाता सूचि बनने की प्रक्रिया पर पूर्ण भागीदारी
  • बूथ स्तर पर मतदाताओ की सामाजिक आर्थिक व्यवस्था का ज्ञान
  • बूथ स्तर पर धार्मिक मंडलीय समितिया खेल समितिया पर अपनी पकड़ बनाये रखना
  • बूथ स्तर पर महिला समिति आँगन बड़ी कार्यकर्ताओ शिक्षक एवं कर्मचारियों की सूचि तैयार करना
  • बूथ स्तर पर शिविर लगना जिसमे सिर्फ़ उसी बूथ के कार्यकर्ताओ की उपस्थिति हो एवं साथ मे सभी समिति के अध्यक्ष भी शामिल हो
  • छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव मे अधिकाँश सीट २००० से ३००० के बीच मे कांग्रेस ने हारी है उनकी संख्या ३१ है उसी तरह से १००० से कम अन्तर से .....सीट हरी है इसका प्रमुख कारन मतदाता सूचि से कांग्रेस के लोगो का नाम कट जाना है युवा कांग्रेस प्रभारी sirf kangress bhavan me स्वागत सत्कार मे सिमित रह गए जिन्हें बूथ तक ले जाना आवश्क है इससे कांग्रेस को ही लाभ होगा।